सफाई व्यवस्था बेपटरी, सड़कों पर अतिक्रमण


वाराणसी (काशीवार्ता)। होली पर्व पर सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए महापौर के निर्देश के बाद भी सफाई व्यवस्था बेपटरी नजर आ रही है। सड़कों पर गंदगी एक बार फिर दिखने लगी है वहीं डस्टबीन कूड़ों के ढेर से पटे हैं। सड़कों का कूड़ा व्यस्त सड़कों पर ही ठिकाने लगाने की नीति सफाईकर्मी नहीं बदल रहे।

सुंदरपुर-करौंदी मार्ग पर एक बार फिर कूड़ों का ढेर लगाया जाने लगा है। निगम सफाईकर्मी आसपास के क्षेत्रों का कूड़ा सरेराह उक्त मार्ग पर डंप कर रहे हैं। कमोवेश ऐसा ही कुछ हाल सुंदरपुर सट्टी का है। सड़क चौड़ीकरण व पटरी निर्माण के बावजूद यहां अतिक्रमणकारी पटरी छोड़कर बीच सड़क ठेला, खोमचा लगाने लगे हैं। इसके चलते उक्त मार्ग पर सुबह राह चलना दुश्वार हो जा रहा है। सट्टी क्षेत्र में होलिका लग जाने से मछली बेचने वाली महिलाएं मछली की थाल लेकर सड़क पर अपनी दुकानें लगा रही हैं वहीं फल सब्जी बेचने वालों का ठेला-खोमचा राह में रोड़ा बन रहा है। नौबत इस मार्ग पर प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है। खरीददार बीच सड़क बाइक खड़ी करने से बाज नहीं आ रहे वहीं स्थानीय पुलिस की उदासीनता भी अतिक्रमणकारियों का मनोबल बढ़ा रहा जिसका खामियाजा राह चलते लोगों को उठाना पड़ रहा है।