सीएम योगी बोले- गौ तस्करी और लव जिहाद रोकने में ममता दीदी असमर्थ, राम द्रोही किसी काम के नहीं


कोलकाता। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पश्चिम बंगाल चुनावी रंग में रंग गया है। इस बार प्रदेश में बीजेपी और टीएमसी की सीधी टक्टर की उम्मीद जताई जा रही है, पिछले विधानसभा चुनाव में सिर्फ तीन सीटें अपने नाम करने वाली बीजेपी ने इस बार सत्ता पर विजय हासिल करने के लिए अपने धुरंधर नेताओं को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ममता दीदी के गढ़ में हुंकार भरी।

पश्चिम बंगाल के मालदा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीएमसी और सीएम ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने आरोप लगाया कि बंगाल में जय श्री राम के नारे बोलने से भी रोका जाता है। उन्होंने कहा, ‘आज जब बंगाल में अराजकता और बदहाली दिखाई देती हैं तो पूरे देश को पीड़ा होती है।आज बंगाल में गरीबी और बदहाली है। बंगाल में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं होने दिया जाता है।’

मालदा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, ‘आज बंगाल में सत्ता प्रायोजित अपराध और आतंकवाद न केवल यहां की सुरक्षा के सामने संकट खड़ा कर रहा है बल्कि देश की सुरक्षा को भी चुनौती देता दिखाई देता है। आज बंगाल में दुर्गापूजा पर प्रतिबंध लगाया जाता है। ईद में जबर्दस्ती गौ हत्याएं प्रारंभ कराई जाती हैं।’ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस का नाम लिए बिना पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मैं ममता दीदी से कहना चाहता हूं कि कभी उत्तर प्रदेश में एक सरकार थी जो अयोध्या में राम भक्तों पर गोली चलाती थी, उस सरकार का हश्र आपने देखा कि क्या हो गया है। इस बार बंगाल में TMC सरकार की बारी है। जो राम द्रोही हैं उनका भारत और बांगाल में कोई काम नहीं है।’

बंगाल में तुष्टीकरण की राजनीति

सीएम योगी ने कहा, ‘ गाय की तस्करी के जरिए लोगों की भावनाओं को आहत जाता है। राज्य सरकार चुप है। अब ‘जय श्री राम’ के नारे को प्रतिबंधित करने का प्रयास किया और हमलों को अंजाम दिया जा रहा है।’ सीएम योगी कहते हैं, यहां ‘लव जिहाद’ जैसी घटनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। हमने यूपी में कानून बनाया लेकिन यहां तुष्टीकरण (खुश करने) की राजनीति है। इसलिए राज्य सरकार गाय की तस्करी और लव जिहाद को रोकने में असमर्थ है।’