CM योगी की सख्त, एक्शन में पुलिस, आरोपी गौरव शर्मा पर 1 लाख का इनाम घोषित,पीड़िता बोली- डर कर जी रहे हम, उसका एनकाउंटर करो


हाथरस में में छेड़खानी के आरोपी के लड़की के पिता की हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी पर पुलिस ने 1 लाख का इनाम हुआ घोषित कर दिया है. ADG राजीव कृष्ण ने मुख्य आरोपी गौरव शर्मा पर 1 लाख का इनाम घोषित करने के साथ ही फरार बाकी के दोनो आरोपियों पर भी 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है. दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद ही पुलिस ने यह कदम उठाया है. सीएम ने मंगलवार को खुद पूरे मामले की जानकारी ली और अधिकारियों को मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए.

मृतक अमरीश की बेटी द्वारा इस पूरे मामले पर बयान भी दिया गया है. लड़की ने कहा कि दो दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस ने मेरे पिता के हत्यारे गौरव गौरव को नहीं पकड़ा है. हमें डर है कि वो हमपर ही हमला कर सकता है, उसके ऊपर नेताओं का हाथ है.

लड़की ने सवाल किया कि आखिर पुलिस आरोपी को क्यों नहीं पकड़ रही है, उसका एनकाउंटर होना चाहिए. हमारे घर तो पुलिस तैनात है, लेकिन जब पुलिस चली जाएगी तो तो कौन हमें बचाएगा. लड़की ने कहा कि आरोपी समाजवादी पार्टी का है, उसका वीडियो भी सामने आया है.

सीएम योगी ने इस मामले में सभी आरोपियों पर रासुका लगाने के भी आदेश दिए हैं. आरोपी के खिलाफ पिता ने बेटी को छेड़ने की शिकायत की थी जिसके बाद इन आरोपियों ने मिलकर पिता को ही गोलियों से भून डाला.