लखनऊ, : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगवा ली। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपना क्रम आने पर अवश्य टीका लगवाएं। मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट में कहा, ”आज स्वदेशी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज प्राप्त कर मन प्रफुल्लित है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में कोरोना वैक्सीन का यह ‘सुरक्षा कवच’ सभी नागरिकों को मुफ्त प्रदान किया जा रहा है। आप सब लोग भी अपना क्रम आने पर अवश्य लगवाएं ‘टीका जीत का’। तभी कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा।”
यूपी में तेजी से काबू में आ रहा कोरोना संक्रमण
बता दें, उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण अब तेजी से काबू में आ रहा है। रविवार को कोरोना संक्रमित के 32 नए मामले सामने आए। इस अवधि में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 55 जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला, जबकि 20 जिलों में इकाई में मरीज मिले। 9 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसमें अलीगढ़, अमरोहा, बस्ती, एटा, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, महोबा, मुरादाबाद और श्रावस्ती शामिल हैं
अमित शाह ने CM योगी की थपथपाई पीठ, बताया- यूपी के सबसे कामयाब मुख्यमंत्री
प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 712
उत्तर प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामले 712 हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया था कि पिछले 24 घंटे में 2.51 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई और अब तक कुल 6.55 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। अब पाजिटिविटी रेट 0.01 प्रतिशत है। अब तक कुल 17.08 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिसमें 16.84 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 22,756 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।प्रदेश में तीसरी लहर को देखते हुए मेडिकल कालेजों और अस्पतालों में उपचार के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। मेडिकल कालेजों में अब तक 6572 पीडियाट्रिक आइसीयू (पीकू) के बेड व आइसोलेशन बेड तैयार किए जा चुके हैं।