शीत लहर की चपेट में उत्तर भारत, पहाड़ों से मैदानों तक ठंड का कहर जारी


देश के पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों तक ठंड का कहर जारी है. उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में शीत लहर (Cold Wave) के चलते ठंड का प्रकोप बरकरार है. इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) गिरकर 3.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. वहीं, श्रीनगर में डल झील जम गई है. भारी बर्फबारी (Snowfall) के बीच बंद जोजिला पास भी बंद है.

दिल्ली के मौसम का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली शीत लहर की चपेट में है. दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान (Delhi Minimum Temperature) गिरकर 3.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया.

मध्य प्रदेश में जारी रहेगा शीत लहर का प्रकोप

मध्य प्रदेश को फिलहाल शीत लहर से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. प्रदेश में बर्फीली हवाओं से ठिठुरन वाली ठंड पड़ रही है. राज्य की राजधानी भोपाल में भी बीते 3 दिन में न्यूनतम तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है. मौसम विभाग ने कहा कि प्रदेश में 24 दिसंबर तक ठंड का प्रहार जारी रह सकता है. प्रदेश ग्वालियर, शाजापुर, खजुराहो, नौगांव, उमरिया, गुना, दतिया और रायसेन शहर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री के बीच रहा.

उत्तर प्रदेश के शहरों में गिरा तापमान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रयागराज और कानपुर जैसे बड़े शहरों में सर्दी का सितम जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि प्रयागराज और कानपुर का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री रहा. जबकि सोनभद्र में शनिवार को पारा 2.6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दो दिन कड़ाके की ठंड जारी रहने का अनुमान है.

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला में तापमान सामान्य से 4 डिग्री नीचे 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि बर्फ से ढके पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र से चलने वाली बर्फीली हवाओं के कारण ठंड का प्रकोप बरकरार है. हालांकि, शीत लहर की रफ्तार अब धीमी पड़ने के आसार हैं.

कश्मीर में बर्फबारी, डल झील जमी

देश के पहाड़ों ने इन दिनों बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाली डल झील ठंड से जम चुकी है. घाटी के ज्यादातर इलाकों में पारा 4 से लेकर 6 डिग्री नीचे तक गिर गया है.

कश्मीर में ठंड का आलम ये है कि कई इलाकों में पानी जम जाने की वजह से आपूर्ति बाधित हो गई है. कश्मीर में गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान लुढ़क कर माइनस 10.6 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग की मानें तो आगे के कुछ दिन भी ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है. वहीं कोहरे-धुंध और शीतलहर का प्रकोप भी बना रहेगा.

राजस्थान में भी कड़ाके की सर्दी
राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. राज्य के पहाड़ी इलाके माउंट आबू में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम व चूरू में शून्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया जा चुका है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में अगले सप्ताह भी रात का तापमान सामान्य से कम बना रहेगा. 24-30 दिसंबर के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर-पश्चिम, मध्य एवं पूर्वी भारत के अधिकतर भागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-6 डिग्री सेल्सियस नीचे रह सकता है.