डिवाइडर से टकराकर पलटी पिकप 3 की मौत, 6 घायल


बड़ागांव(वाराणसी)। स्थानीय थानाक्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 56 हरहुआ बाजार में फ्लाईओवर से गुजर रही एक माल वाहक पिकप वैन डिवाइडर से टकराकर कर पलट गई। इस हादसे में उसमें सवार तीन पान व्यवसायों की मौके पर मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हुए हैं। इनमें तीन की हालत चिंताजनक है। वही चालक बाल बाल बच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक सहित सभी घायलों को वहीं के एक नीजी चिकित्सालय में ले गयी जहां चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। शेष घायलों का उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पिकअप वैन लखनऊ से पान व्यापारियों का पान लादकर पान दरीबा वाराणसी के लिए जा रही थी। संभवत: घटना स्थल के पास पिकअप के चालक रिंकू निवासी कान्हूपुर थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी को झपकी आ गई और पिकअप डिवाइडर से टकराकर कर पलट गया जिससे पिकअप में सवार नन्हकू चौरसिया 22 वर्ष,सत्यनाम चौरसिया 30वर्ष, रोशन लाल चौरसिया 45 वर्ष सभी निवासी ग्राम कसेरा हैदरगंज थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ के निवासी हैं तथा पिकअप पर सवार अन्य छह व्यापारी जो थाना गोसाईगंज, लखनऊ और लोनी कटरा बाराबंकी के निवासी बताये जा रहे हैं इनमें उमाशंकर चौरसिया, रंजित चौरसिया, सीताराम चौरसिया, अरविंद चौरसिया, राजेंद्र चौरसिया एवं रामचंदर चौरसिया घायल हुए हैं। घायलों में उमाशंकर, रंजित और सीताराम को गंभीर चोट लगने के कारण उनकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही थी। सभी घायलों को हरहुआ स्थित चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने व्यापारियों के परिजनों को घटना से अवगत करा दिया है। दुर्घटना के बाद ओवरब्रिज पर आवागमन कुछ देर के लिए अवरुद्ध हो गया था। मौके पर पहुंची पुलिस पिकअप को एक किनारे हटवाकर किसी तरह आवागमन सुचारू किया।