जौनपुर में कॉलेज प्रबंधक की हत्या


जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के उतिराई गांव में शनिवार की रात इंटर कॉलेज के प्रबंधक की हत्या कर दी गई। कॉलेज के पास स्थित आवास पर उनका शव पाया गया। उनके सिर पर गहरे चोट के निशान हैं। पुलिस और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। निजामुद्दीनपुर के मूल निवासी सभाजीत दुबे (65) उतिराई गांव स्थित सभाजीत इंटर कॉलेज के प्रबंधक थे। वह अविवाहित थे स्कूल के पास ही आवास बनाकर रहते थे। शनिवार की रात आवास पर अकेले सो रहे थे। रविवार की सुबह काफी देर तक आवास से बाहर न आने पर आसपास के लोग उन्हें बुलाने पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर सन्न रह गए। सभाजीत लहूलुहान हाल में मृत पड़े थे। उनके सिर पर गहरे जख्म के निशान थे। शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट लगी थी। सुचना पाकर सीओ मड़ियाहूं और सदर, कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी बुलाकर छानबीन कराई गई, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। सभाजीत ने अपने भाई के पौत्र मानस को गोंद लिया था। एसओ विनय सिंह ने बताया कि किसी वजनी और धारदार हथियार से हत्या की आशंका है। घरवालों से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।