सीवर समस्या को लेकर सड़क पर उतरे कालोनीवासी, प्रदर्शन


वाराणसी। मंडुवाडीह थाना के पीछे स्थित कृष्णपुरी कालोनीवासी पिछले एक माह से सीवर समस्या से जूझ रहे हैं। शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं होने से व्यथित दर्जनों लोग आज सड़क पर उतर आये और शासन- प्रशासन विरोधी नारेबाजी करते हुए ग्राम प्रधान व बीडीओ को जमकर कोसा। विरोध प्रदर्शन कर रहे कालोनीवासियों का आरोप है कि सीवर ओवर फ्लो होने से सड़क पर गंदगी फैल रही। कोरोना वायरस पहले ही भयावह रुप ले चुका है ऐसे में सीवर की गंदगी कहीं किसी नये वायरस को न जन्म दे दे इससे कालोनीवासी भयभीत है। उनका कहना था कि पिछले एक माह में 3-4 बार इसकी शिकायत ग्राम प्रधान व बीडीओ से की जा चुकी है लेकिन वे मौन साधे हैं। उनके ओर से कोई प्रयास नहीं किये जाने से कालोनी वासियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जल्द कार्य पर ध्यान नहीं दिया गया तो चक्काजाम कर आंदोलन किया गया। विरोध प्रदर्शन में गुड़िया देवी, कान्ती देवी, अर्चना राय, उषा, पार्वती श्रीवास्तव, किरन, मुन्ना पाठक, धर्मेन्द्र शर्मा आदि शामिल रहे।