वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की शाम वाराणसी आ रहे हैं। काशी यात्रा के पहले हर बार की तरह उन्होंने एक बार फिर ट्वीट कर इस दौरे की जानकारी दी और इसे काशी की विकास यात्रा में अहम पड़ाव बताया। उनके ट्विटर हैंडिल से लगातार दो ट्वीट किए गए और उसमें वाराणसी और जौनपुर का जिक्र किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहला ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी की विकास यात्रा में कल एक और अहम पड़ाव आने वाला है। वहां कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा। इनमें पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-सोन नगर के बीच डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के अलावा तीन रेल लाइनों का लोकार्पण भी शामिल है। इनके साथ ही यूपी में शत-प्रतिशत रेल विद्युतीकरण पूरा हो गया है।’ अपने ट्वीट में ही एक और ट्वीट अटैच करते हुए प्रधानमंत्री ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और लिखा कि ‘इस पूरे क्षेत्र के लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए वाराणसी-जौनपुर सेक्शन की चार लेन वाली सड़क सहित कई अन्य रोड प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करूंगा। इनके अलावा यहां गंगा घाटों से जुड़ी कई परियोजनाओं के साथ ही 192 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का शिलान्यास करूंगा। काशी नगरी के अपने कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि के ऋण, पीएम आवास ग्रामीण के घरों की चाबियां और आयुष्मान कार्ड भी लाभार्थियों को प्रदान करने का अवसर मिलेगा।