वाराणसी। प्रवासी मजदूरों की सकुशल घर वापसी के सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे है वही जिला प्रशासन भी इसको लेकर मुस्तैदी दिखा रहा है। इस क्रम में प्रवासी श्रमिको के लिये बनाये गये डिस्पैच सेंटर का आज कमिश्नर दीपक अग्रवाल व आईजी विजय सिंह मीणा ने निरीक्षण किया। रोहनियां के मोहन सराय हाइवे पर बनाए गये राहत शिविर का अधिकारी द्वय ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्था को देखा। श्रमिकों के लिये रखी गयी खाद्य सामग्री व पानी की व्यवस्था के बाबत जानकारी ली। मौके पर मौजूद कर्मियों से जानकारी लेते हुए तत्काल खामियो ंको दूर करने का निर्देश दिया।