वाराणसी(काशीवार्ता)। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आज राइफल क्लब में जन सुनवाई की। सुनवाई के दौरान हरपालपुर के संजय कुमार सिंह द्वारा शिकायत की गई कि गांव के रामदुलार सिंह आपराधिक प्रवृत्ति का है और लाइसेंसी असलहे के बल पर हरपालपुर ग्राम सभा की सार्वजनिक सम्पत्ति तालाब व गरीबों की जमीन जबरिया कब्जा कर अवैध रूप से बेच दे रहा है। इसके खिलाफ अनेक धाराओं में कार्यवाही प्रस्तावित है। इस पर संबंधित लेखपाल से तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का उन्होंने निर्देश दिया। एक शिकायत कर्त्ता द्वारा बताया गया कि नगर निगम में नामान्तरण हेतु आवेदन जनवरी 21 से लम्बित है और निस्तारण नहीं किया जा रहा है जब कि रसीद कटने के 35 दिन में पीला कार्ड जारी किया जाता है। फरियादी ने कहा कि सम्बंधित अहलमद व अन्य कर्मियों द्वारा अंशदान की मांग की जा रही है। जिसपर नगर आयुक्त को सात दिनों में मेरिट पर कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया गया।
सरसौली, भोजूबीर के सुशील श्रीवास्तव ने शिकायत की कि लगभग डेढ़ माह पहले गली निर्माण हेतु पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई, अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। बड़ी-बड़ी गिट्टियां डाल कर 20फिट चौड़े मार्ग को अवरूद्ध कर दिया गया है। डूडा के अधिकारी न तो मौके पर जा रहे और न कोई कार्यवाही कर रहे। इसपर जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित किया कि स्वयं मौके पर विजिट करें और 8 माह में 100 मीटर गली नहीं बनी है। उन्होंने ठीकेदार की सिक्योरिटी जब्त करने और 10 दिनों में प्राथमिकता पर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने शिकायती पत्रों के निस्तारण की कार्यवाही गुणवत्तापूर्ण व समय से सुनिश्चित कराने हेतु
सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीबी सिंह ने भी आज अपने कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने प्रस्तुत शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया। ं