पंचक्रोशी मार्ग की दशा सुधारे प्रशासन-अजय राय


वाराणसी (काशीवार्ता)। काशी की पुरातन संस्कृति और धार्मिकता ही उसकी वास्तविक पहचान है, इसे सहेजना सबकी जिम्मेदारी है। पांच दिनों की पंचक्रोशी यात्रा पूरी कर लौटे कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने यह बातें कहीं। बुधवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने परिक्रमा मार्ग की अव्यवस्थाओं की चर्चा की और राज्य सरकार व जिला प्रशासन से इसे तत्काल ठीक कराने की मांग की। अजय राय ने बताया कि यात्रा मार्ग के किसी गांव के रास्ते में न कहीं स्ट्रीट लाइट है, न शौचालय और न मेडिकल सुविधा। रामेश्वर महादेव मंदिर मार्ग पर बीच सड़क सीवर बह रहा है। कहा कि अभी पंचक्रोशी यात्रा में 15-16 दिन शेष हैं। जिला प्रशासन और राज्य सरकार को अविलंब पंचक्रोशी यात्रा मार्ग की दशा सुधारनी चाहिए। अजय राय ने जनता के स्नेह के लिए आभार जताया। यात्रा में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, फसाहत हुसैन बाबू, तरंग सेठ, राहुल सिंह, रामशृंगार पटेल, आनंद सिंह रिंकू, राजीव गौतम, अरुण सिंह, मनीष मोरोलिया, पीयूष अवस्थी, डॉ. नृपेंद्र नारायण सिंह, रामसुधार मिश्रा आदि रहे।