एफआईआर के विरोध में कांग्रेस ने थाना गेट पर अर्पित की पुष्पांजलि


वाराणसी। कानपुर के शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के दौरान कांग्रेसजनों पर एफआईआर दर्ज किए जाने का आज जिला कांग्रेस सेवा दल द्वारा अनूठे अंदाज में विरोध दर्ज कराया गया। सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष को हरीश मिश्रा के नेतृत्व में चेतगंज थाने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जहां थाने के मुख्य द्वार पर पुष्पांजलि अर्पित की वहीं थानाध्यक्षों को संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर का चित्र प्रदान किया। सेवा दल की ओर से एसएसपी को धन्यवाद पत्र भी जारी किया गया है। इस मौके पर हरीश मिश्रा ने कहा कि शहीद पुलिस जवानों को कांग्रेस द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करने के दौरान 18 कांग्रेसियों के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत करना यह दर्शाता है कि योगी सरकार पुलिस कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार करती है वह अपनी खामियों पर पर्दा डालना चाहती है। शहीदों की श्रद्धांजलि देने में चाहे जितना मुकदमा झेलना पडेÞ हम झेलने को तैयार हैं। इस कृत के लिए हम चेतगंज व वाराणसी पुलिस को धन्यवाद देते है कि उन्होंने योगी सरकार की इस घबराहट को उजागर किया है। अनूठे विरोध प्रदर्शन में
कुंवर यादव, आशीष केशरी, निक्की यादव, प्रिंस राय खगोलन, रोशन कुमार आदि शामिल रहे।