वाराणसी(काशीवार्ता)। छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष व कांग्रेस नेता शैलेंद्र सिंह ने शहर उत्तरी व दक्षिणी विधानसभा में टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी के फार्मूले पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए आकड़ों के जरिये पार्टी को आईना दिखाया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर दो आकड़े शेयर करते हुए लिखा है कि वाराणसी शहर उत्तरी में कांग्रेस लगातार क्यों हार रही है? उन्होंने आकड़ों में लिखा कि दक्षिणी विधान सभा में मुश्लिम मतदाताओं की संख्या एक लाख 6 हजार है जबकि उत्तरी में 65 हजार मुसलमान व 80 हजार से ज्यादा राजपूत मतदाता हैं। उन्होंने यह भी लिखा है कि 2012 के पहले उत्तरी विधानसभा में सबसे अधिक मुसलमान थे। 2012 के बाद दक्षिणी विधानसभा में मुस्लिम मतदाता अधिक हो गये और उत्तरी में कम। उन्होंने इसी को बीजेपी की जीत का प्रमुख कारण बताते हुए यह भी लिखा कि यहां पार्टी ने मुस्लिम उम्मीदवार को लड़ाना बंद नहीं किया जिसकी वजह से बीजेपी लगातार चुनाव जीत रही है। उन्होंने पार्टी नेतृत्व से आग्रह किया है कि टिकट बंटवारे से पहले पूरी जांच पड़ताल करके ही निर्णय ले जो पार्टी हित में हो। शैलेंद्र सिंह के इस ट्विट से एक बात साफ हो गयी है कि पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर कहीं न कहीं उनके अंदर असंतोष व्याप्त है। ज्ञात हो कि शैलेंद्र ने उत्तरी विधानसभा से अपनी दावेदारी भी की है। अब देखना यह होगा कि टिकट बंटवारे के बाद कांग्रेस नेता का अगला निर्णय क्या होगा?