कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग पर उठाए सवाल


नई दिल्ली। राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच फोन टैपिंग कांड पर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने हैं। कांग्रेस ने जहां मामले में फोन टैपिंग मामले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग पर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा की सीबीआई जांच की मांग क्लीन चिट देने और सच को दबाने के लिए की है। वहीं राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है, ‘अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) ने कहा कि उन्हें फोन टैपिंग की जानकारी नहीं है। इसलिए सवाल यह है कि क्या राजस्थान सरकार इस तरह के किसी भी टैपिंग की अनुमति दे सकती है? गृह मंत्रालय ने इस मामले का संज्ञान लिया है और मुझे लगता है कि कई चीजें सामने आएंगी।’ सिंघवी ने ट्वीट करके कहा, ‘ केंद्रीय मंत्री समेत राजस्थान के विधायकों और हॉर्स ट्रेडिंग और सरकार गिराने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामले मे एफआईआर दर्ज हो गई है और पुलिस जांच जारी है। इसमें बाधा डालने के लिए भाजपा ने सुविधा अनुसार सीबीआई जांच की मांग की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय भी इसमें कूद गया है। क्या क्लीन चिट देने और सच्चाई को दबाने के लिए मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी जाएगी!’