धर्म स्थलों को खोलने के लिए कांग्रेसजनों ने की प्रार्थना


वाराणसी(काशीवार्ता)। काशी समेत देश मे आमजनों के किये बंद धर्मस्थलों को पुन: खोलने हेतु वाराणसी में आज पूर्वमंत्री अजय राय के आवाहन पर सभी धर्मों से जुड़े लोगों द्वारा धर्मानुसार उपवास, दुआख्वानी, प्रार्थना, अरदास का कार्यक्रम अपने-अपने घरों में आयोजित कर धर्मस्थलों के द्वार आमजनों के लिए खोलने की अपील की गयी। इसमें पूर्वमंत्री अजय राय, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रमोद पाण्डेय, सरिता पटेल, प्रजानाथ शर्मा, सीताराम केशरी, आनन्द मिश्रा, रमजान अली, मनीष मोरलिया, फसाहत बाबू, राजेश गुप्ता, विश्वनाथ कुंवर, मयंक चौबे, हसन मेहदी, कब्बन, तरंग सेठ, अनुभव राय, रोहित दुबे, किशन यादव, मनोज यादव, जागृती राही, अनूप श्रमिक, पीयूष श्रीवास्तव, विवेक यादव, लालजी यादव, बलवीर सिंह बग्गा, प्रितपाल सिंह, लवली भाई, अफसर खां, तौसीफ, राजू राम, प्रमुख लोगों ने इस महाअभियान में अपनी हिस्सेदारी दर्ज करायी।