फुटबॉल की शुरुआत के लिए कॉनमेबोल ने जारी किए नियम


एसनशिओन। दक्षिण अमेरिकन फुटबाल परिसंघ (कॉन्मेबोल) ने फुटबाल की शुरुआत के लिए नियमावली जारी की है जिसके तहत खिलाड़ी मैदान पर थूक नहीं सकेंगे और हर मैच से पहले खिलाड़ियों का तापमान चेक किया जाएगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नियमों में गेंद को चूमने पर भी मनाही है। यह सभी नियम गुरुवार को कॉन्मेबेल के 10 सदस्यीय महासंघों को भेज दी गई है।

कॉन्मेबेल ने हालांकि कोपा लिर्बेटाडोरेस की वापसी की तारीख नहीं बताई है। कॉन्मेबेल ने ट्वीट किया, “हमने ट्रेनिंग, यातायात और टूर्नामेंट्स के प्रोटोकॉल को पेश किया है। यह हर किसी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फुटबाल की वापसी को लेकर योगदान है। मार्च के मध्य से सभी तरह के फुटबाल टूर्नामेंट्स स्थगित हैं।