नई दिल्ली, : कोरोना वायरस महामारी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने लगातार दूसरे दिन राहत भरी खबर दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 18870 नए मामले मिले हैं, जबकि 28178 मरीज ठीक हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को भी कोरोना के नए मामलों की संख्या 20 हजार से नीचे दर्ज की गई थी। इसके अलावा बीते एक दिन में कोरोना वायरस की वजह से 378 लोगों की जान गई है। राहत की सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के रिकवरी रेट में एक बार फिर तेजी आई है, जिसकी वजह से संक्रमण के एक्टिव मामले कम होकर 2,82,520 पर पहुंच गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,37,16,451 और रिकवर मरीजों की संख्या 3,29,86,180 हो गई है। इसके अलावा देश में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर 4,47,751 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देशभर में टीकाकरण अभियान भी जारी है, जिसके तहत अभी तक वैक्सीन की कुल 87,66,63,490 डोज दी जा चुकी हैं। इनमें से कोरोना वायरस के 54,13,332 टीके बीते 24 घंटों के दौरान लगाए गए हैं।
केरल में हालात सुधरे, लेकिन अभी भी दैनिक केस सबसे ज्यादा
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है और त्यौहारी सीजन में लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। आपको बता दें कि देशभर में कम हो रहे कोरोना वायरस के मरीजों के बीच केरल में हालात कुछ नियंत्रण में आए हैं, लेकिन अभी भी दैनिक मामलों की संख्या इसी दक्षिण भारतीय राज्य में सबसे ज्यादा है। बीते 24 घंटों के अंदर मिले कोरोना वायरस के कुल 18,870 मामलों में से 11,196 मरीज अकेले केरल में ही मिले हैं। इसके अलावा देश में हुई कुल 378 मौतों में से 149 मौतें केरल में दर्ज की गई हैं।