जौनपुर। उमानाथ सिंह राजकीय मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य देखने अचानक जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह पहुंचे। कार्य ठप देख नाराज डीएम ने तत्काल प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ नोटिस जारी करने का आदेश दिया।
राजकीय मेडिकल कालेज का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सितंबर 2015 में किया था। इसका निर्माण कार्य पूरा करके दो वर्ष में ओपीडी चालू कराने का लक्ष्य रखा गया था।
इसी बीच प्रदेश की कमान भाजपा के हाथों में आ गयी। वर्तमान सरकार ने कई बार मेडिकल चालू करने की तिथि का निर्धारण किया लेकिन कार्यदायी संस्था की लापरवाही व प्रशासनिक अधिकारियों के लापरवाही के चलते निर्माण कार्य में तेजी नहीं आ रही है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां पर सन्नाटा पसरा था।