सोनभद्र। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आज जिले में एक साथ 25 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन समेत स्वास्थ्य विभाग सकते में है। बीएचयू के माइक्रो वायलॉजी विभाग आईएमएस द्वारा देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार सभी कोरोना संक्रमित मरीज पुरुष हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद भी इसमें एक भी महिला मरीज नहीं है। मरीजों में जिला कार्यक्रम अधिकारी, डायट के दो बाबू, पुलिस लाइन चुर्क में तैनात एक पुलिसकर्मी व जिला कारागार में पाबंद 20 बंदी शामिल हैं।
आज के रिपोर्ट के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 139 पहुंच गयी है।