कोरोना: देश में 78 हजार नए मरीज


देश में कोरोना के नए मामलों का हर रोज रिकॉर्ड टूट रहा है. पिछले 24 घंटे के अंदर 78 हजार 357 नए मामले आए हैं और 1045 लोगों की मौत हो गई है. अब देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 37 लाख 69 हजार से अधिक हो गया है, जिसमें 66 हजार 333 लोगों की मौत हो चुकी है.

राहत की बात है कि कोरोना से अब तक 29 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 8 लाख से अधिक है. कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु से आ रहे हैं. इन पांच राज्यों से ही करीब 50 फीसदी नए मरीज सामने आ रहे हैं.

महाराष्ट्र
कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. राज्य में कल 15 हजार 765 नए मामले सामने आए और 320 लोगों की मौत हो गई. यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 8.8 लाख को पार कर गया है, जिसमें से 5.84 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 24 हजार 903 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी 1.98 लाख एक्टिव केस है.

आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में मंगलवार (सुबह 9 बजे तक) तक 10 हजार 368 नए मामले सामने आए थे. प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 4 लाख 45 हजार को पार कर गया है. अब तक 3 लाख 39 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 4 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

कर्नाटक
कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना के 9 हजार से अधिक मामले सामने आए थे और 135 लोगों की मौत हो गई थी. प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 51 हजार के पार पहुंच गया है, जिसमें 5837 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 2,54,626 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 90 हजार से अधिक एक्टिव केस है.

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 5,571 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अभी तक कुल 2,36,264 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. अब तक 1,76,677 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं यानी अभी तक 75 फीसद मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, यह खतरनाक वायरस कुल 3542 लोगों की जान ले चुका है. अब एक्टिव केस 55,538 हैं

तमिलनाडु
तमिलनाडु में सोमवार को 5956 नए मामले सामने आए थे और 91 लोगों की मौत हो गई थी. प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 4 लाख 28 हजार से अधिक है, जिसमें 7322 लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले चेन्नई में सोमवार को 1150 नए मामले सामने आए थे. शहर में कुल मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 35 हजार से अधिक है.