देश में कोरोना वायरस का महासंकट बढ़ गया है और राज्य दर राज्य मामलों में तेज़ी देखने को मिल रही है. गुरुवार को भारत में 1.26 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं, ऐसे में हर जगह चिंताएं बढ़ने लगी हैं. देश में गुरुवार को कोरोना के महासंकट से जुड़े क्या बड़े अपडेट्स आए हैं, एक नज़र डालिए..
उत्तराखंड के देहरादून में महासंकट
देहरादून के दून स्कूल को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया है. यहां पर 12 कोरोना के केस मिले हैं, जिसके बाद अब स्कूल में एंट्री-एग्जिट पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. ज़रूरत का सामान यहां पर ही भेजा जाएगा. डीएम के मुताबिक, दून स्कूल के आसपास के चार और इलाकों को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया गया है.