महिला कचहरी में कोरोना को दिया मृत्युदण्ड


वाराणसी। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विशाल भारत संस्थान द्वारा सुभाष भवन, इन्द्रेश नगर, लमही में महिला कचहरी का आयोजन किया गया। जज बनी अर्चना भारतवंशी ने दर्शन-पूजन कर महिला कचहरी का शुभारम्भ किया। इस अनोखी कचहरी में चीन से दुनियां भर में फैले कोरोना वायरस पर चिन्ता जाहिर करते हुये महिलाओं ने चीन के सामानों और उससे होने वाले नुकसान पर चर्चा की। मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी ने प्रस्ताव रखा कि चीन के हर सामान का बहिष्कार किया जाय। इस प्रस्ताव की व्याख्या करते हुये बीएचयू की सहायक प्रोफेसर डा0 मृदुला जायसवाल ने कहा कि चीन ने बड़ी चालाकी से भारतीयों के लिये मौत का सामान भेजा है और उसे हर भारतीय अपना पैसा खर्च कर खरीदता है। चाइनीज मंझा गला काट देता है और हजारों लोगो की मौत चाइनीज मंझे से होती है। चाइना के मोबाइल की बैटरी और चार्जर कभी भी फट कर लोगों को घायल कर देता है। चाइना के प्लास्टिक के सामानों से केमिकल निकलता है जो लोगों को धीमी जहर देता है। महिला कचहरी की सदस्याओं ने कोरोना वायरस का प्रतीक मॉडल बनाकर महिला कचहरी की जज अर्चना भारतवंशी के सामने पेश किया। जनता की वकील खुशी भारतवंशी ने जज के सामने तर्क दिया कि कोरोना वायरस ने हजारों लोगों की जान ली है। इसकी वजह से पूरे विश्व में अफरा-तफरी का माहौल है। इस हत्यारे को बिना मुरौवत ऐसी सजा दी जाय जिससे ये कभी वापस न लौट पाये। जनता की वकील के जिरह के बाद जज अर्चना भारतवंशी ने फैसला सुनाया कि कोरोना वायरस ने हजारों लोगों की जान ली है और करोड़ों लोगों में डर पैदा किया है। इस वायरस को जीने का कोई अधिकार नहीं है, इसलिये इसे अग्नि में जलाकर मृत्यु दण्ड दिया जाये। जब तक विदेशों से संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में नहीं आएंगे, कुछ नहीं होगा। महिला कचहरी में मुख्य रूप से सुनीता श्रीवास्तव, इली भारतवंशी, उजाला भारतवंशी, पूनम श्रीवास्तव, सरोज, प्रभावती, कलावती, पार्वती, मैना देवी, बिटुना, जमुनी, उर्मिला, नगीना, मनभावति, सुनरा, मीना, लीलावती, संगीता, बबिता, बुद्धन बेगम, ज्योति, कविता, काजल, रजिया, सबिना, नजमा, राजकुमारी, मीना देवी, गुलाबी देवी आदि लोग मौजूद रहीं।