ई दिल्ली। देश में कोरोना मामलों में पिछले कुछ दिनों से आई तेजी पर मंगलवार को विराम लगा है तथा संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मामले कम हुए हैं। देश में सक्रिय मामलों की दर पौने पांच प्रतिशत के नीचे आ गई है। गत 5 दिन से कोरोना संक्रमण के 45 हजार से ज्यादा नए मामले आ रहे थे, लेकिन मंगलवार को नए मामलों में गिरावट आई और यह संख्या 38 हजार से कम रही। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 37,975 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 91.77 लाख के पार पहुंच गया है। इस दौरान 42,314 मरीज स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में 4819 की कमी आई है और इनकी संख्या 4.38 लाख हो गई हैं। इसी अवधि में 480 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,34,218 हो गया है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में सक्रिय मामलों की दर 4.78 और रिकवरी दर 93.76 प्रतिशत पर आ गई है जबकि मृत्यु दर अभी 1.46 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में स्वस्थ होने वालों की संख्या सर्वाधिक 7216 रही, जिससे सक्रिय मामले भी सबसे ज्यादा 2883 कम हुए, हालांकि संक्रमण से दूसरे दिन भी 121 लोग अपनी जान गंवा बैठे। राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 37,329 रह गई है, जबकि 8512 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 394 बढ़कर अब 82,915 हो गए हैं और इस दौरान 30 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46,653 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले घटकर 64,292 रह गए हैं जबकि 2071 लोगों की मौत हुई है।
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 160 कम होकर 24,727 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 11,678 पहुंच गया है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 855 की कमी के बाद 13,394 रह गई है और अब तक 6948 लोगों की मौत हुई है। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले कम होकर 23,776 रह गए हैं, जबकि 7582 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों में 297 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 12,245 हो गई है तथा अब तक 11,622 लोगों की मौत हुई है। ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 6246 हो गए हैं और 1657 लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 11,047 रह गए हैं और 1437 लोगों की मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में सक्रिय मामलों में 177 की कमी आने के बाद इनकी संख्या 25,030 रह गई है और 8072 लोगों की मौत हुई है।
पंजाब में सक्रिय मामले 6687 है तथा अब तक 4631 लोगों की मौत हो चुकी हैं। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 571 बढ़कर 12,336 हो गई है, जबकि 3172 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 13,836 हो गए हैं तथा 3876 लोगों की मौत हुई है। बिहार में सक्रिय मामले 4794 रह गए हैं, जबकि 1227 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से अब तक छत्तीसगढ़ में 2746, राजस्थान में 2181, हरियाणा में 2216, जम्मू-कश्मीर में 1641, उत्तराखंड में 1162, असम में 975, झारखंड में 953, गोवा में 677, पुड्डुचेरी में 609, त्रिपुरा में 370, हिमाचल प्रदेश में 560, चंडीगढ़ में 263, मणिपुर में 238, मेघालय में 110, लद्दाख में 101, सिक्किम में 100, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 61, नागालैंड में 61, अरुणाचल प्रदेश में 49 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 2 लोगों की मौत हुई है।