कोरोना के खिलाफ 97.2% असरदार है स्पुतनिक वी वैक्सीन, बेलारूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने की पुष्टि


मिन्स्क,। रूस की कोरोना वायरस वैक्सीन स्पुतनिक वी ने बेलारूस में कोरोना वायरस पर 97.2% प्रभावकारिता के प्रमाण दिये हैं। रूस के आरडीआईएफ सॉवरेन वेल्थ फंड ने बुधवार को कहा कि बेलारूस में टीकाकरण अभियान के दौरान रूस की स्पुतनिक वी वैक्सीन ने कोविड-19 के खिलाफ 97.2% प्रभावकारिता का प्रदर्शन किया है।

रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष विदेशों में इस दो डोज वाली वैक्सीन की मार्केटिंग कर रहा है। जनवरी और जुलाई 2021 के बीच टीकाकरण किए गए 860,000 से अधिक लोगों के आंकड़ों के आधार पर स्पुतनिक वी की प्रभावशीलता को मापा गया। वहीं, बेलारूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पुतनिक वी की प्रभावकारिता की आंकड़ों के आधार पर पुष्टि की है। मंत्रालय ने कहा कि देश में स्पुतनिक वी वैक्सीन के विपरीत प्रभाव का एक भी मामला सामने नहीं आया है, न ही वैक्सीन से किसी की मौत की कोई खबर है। बता दें कि रूस के बाद बेलारूस पहला ऐसा देश था जिसने स्पुतनिक वी वैक्सीन को अपने यहां इस्तेमाल की मंजूरी दी थी।

13 हॉरर फिल्में देखने के बदले कंपनी देगी 95 हजार रुपए, है दम तो जल्दी करें अप्लाई

RDIF और इसके भागीदारों ने बेलारूस की Belmedpreparaty नामक कंपनी को वैक्सीन की तकनीक हस्तांतरित की है, जिसके कारण कंपनी सफलतापूर्वक स्पूतनिक वी वैक्सीन का निर्माण कर रही है। अप्रैल 2021 में बेलारूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने देश में निर्मित स्पूतनिक वी वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी थी। अप्रैल 2021 में सिंगल डोज वाली स्पुतनिक लाइट वैक्सीन को भी बेलारूस में पंजीकृत किया गया था। स्पुतनिक वी वैक्सीन मानव एडेनोवायरल वैक्टर के एक सिद्ध और अच्छी तरह से अध्ययन किए गए प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो आम सर्दी का कारण बनता है और हजारों सालों से है। वैक्सीन के कारण किसी भी व्यक्ति में गंभीर ऐलर्जी की समस्या भी सामने नहीं आई है।