कोरोना ने ‘नमस्ते’ को बनाया ग्लोबल


(अभय प्रकाश)
वाराणसी (काशीवार्ता)। कोरोना वायरस ने भारतीय अभिवादन पद्धति ‘नमस्ते’ को पूरी तह से ग्लोबल बना दिया है। वायरस से बचने के लिये हर कोई एक दूसरे से हाथ मिलाने से बचते हुए हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार करना उचित समझ रहा है। इसको लेकर देश विदेश में भी प्रचार किया जा रहा है कि कोरेना वायरस से बचना है तो स्वच्छता के लिहाज से अभिवादन के दौरान हाथ जोड़ना या नमस्ते करने सबसे सुरक्षित व उपयोगी बचाव का तरीका है।

दुनिया भर में कोराना वायरस का शिकार हो 3,200 मौते हो चुकी है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव चीन में हुआ है। वहीं भारत में अबतक कोरोना के 29 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना से बचने के लिये दुनिया भर में अलग- अलग तरीके अपनाये जा रहे हैं। नमस्ते के बढ़ते चलन के बीच अब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कोरोना वायरस से बचने के लिये भारतीय अंदाज में अपने लोगों से नमस्ते कर अभिवादन करने को कहा है। देशवासियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि घातक वायरस को फैलने से रोकने के लिये आप हाथ मिलाना छोड़कर भारतीय तरीके से अभिवादन यानि नमस्ते कीजिए। अपनी प्रेस कान्फ्रेंस में उन्होंने स्वयं हाथ जोड़कर लोगों को बताया कि किस तरीके से भारतीय नमस्ते करते हुए एक दूसरे का अभिवादन करते हैं। बताते चले कि इजरायल में कोरोना के 15 कोरोना वायरस के आ चुके हैं। ऐसे लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है।