नई दिल्ली, देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने से देशभर के लोगों को कुछ हद तक राहत जरूर मिली है। जिस तरह से कोरोना की दूसरी लहर में लाखों लोग हर रोज संक्रमित हो रहे थे, उसकी वजह से कई राज्यों में लॉकडाउन लगाना पड़ा। लेकिन अब लगातार मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 62224 नए मामले सामने आए हैं जबकि 107628 लोग अस्पताल में ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2542 लोगों की मौत हो गई है।
महा-तबाही की चपेट में चीन का बड़ा शहर, रेडिएशन फैला, लाखों लोगों की जिंदगी पर बड़ा खतरा
फिलहाल देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो ये संख्या 865432 है, जबकि कोरोना से अभी तक भारत में 379573 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना की दस्तक देने के बाद अभी तक 2.96 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि अब देश में कोरोना की कई वैक्सीन उपलब्ध हैं और पूरे देश में कोरोना वैक्सीन तेजी से लगाई जा रही है। अभी तक देश में 261972014 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में 2800458 कोरोना की डोज दी जा चुकी है। देश में कोरोना से रिकवरी रेट की बात करें तो यह बढ़कर 95.80 फीसदी तक पहुंच गई है।
हालांकि देश में कोरोना के रोजाना मामलों में कमी देखने को मिल रही है लेकिन अभी भी कई राज्यों में संक्रमण को देखते हुए पाबंदिया जारी है। इसमे मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल, मिजोरम, गोवा, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, ओडिशा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना, पुड्डुचेरी शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अमेरिका में अभी तक कुल 30 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है जबकि भारत में 25 करोड़ डोज लग चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों की बात करें तो अकेले यहां 7652 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं, जबकि 15176 लोग ठीक हो गए हैं और 1458 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।