नई दिल्ली, : कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच संक्रमण के नए मामलों में मंगलवार को एक बड़ी गिरावट देखने को मिली और दैनिक केस 30 हजार से नीचे रिकॉर्ड किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को नए आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 28204 नए मामले मिले हैं। संक्रमण के दैनिक मामलों में पिछले 147 दिनों के दौरान यह सबसे बड़ी गिरावट है। इसके अलावा बीते एक दिन में कोरोना वायरस की वजह से 373 लोगों की जान गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इन नए आंकड़ों के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 31,99,8158 और मृतकों की संख्या 428,682 हो गई है। इसके साथ ही कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है और एक्टिव केस घटकर 388,508 पर पहुंच गए हैं। देश में अब तक कोरोना वायरस से कुल 31,180,968 मरीज ठीक हो चुके हैं।