कोरोना प्रोटोकॉल की अनदेखी कर रईशजादों ने की मस्ती, छलके जाम


वाराणसी (काशीवार्ता)। गरीबों के लिए मस्ती भले ही सस्ती न हो लेकिन यह रईशजादों के लिए आज भी सस्ती है। कोरोना काल में जिन्दवी त्राहिमाम कर रही है, वहीं शहर के कुछ युवाओं के लिए इस त्रासदी का कोई मायने नहीं है। उनकी मस्ती सिर चढ़कर बोल रही है। व्यवसायिक गतिविधियों को चलाने के लिए शहर को सांयकाल 4 बजे तक आंशिक अनलॉक कर दिया गया है। लेकिन कुछ होटलों व रेस्तरां में युवा रात रंगीन कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गयी है।
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की पत्नी व सामाजिक कार्यकर्ती नूतन ठाकुर ने इस आशय के एक वीडियो को सोशल मीडिया पर जारी किया है। जिसमे उन्होंने कैंटोनमेंट क्षेत्र स्थित एक होटल में युवाओं के लिए कथित रूप से रेव पार्टी आयोजित किये जाने की शिकायत पुलिस कमिश्नर सहित जिले के अन्य अधिकारियों से की है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि होटल में आयोजित इस रेव पार्टी में शहर के कुछ रईशजादों द्वारा शराब, गांजा सहित अन्य मादक पदार्थ का उपयोग किये जाने सम्बन्धी फोटो व वीडियो प्राप्त हुए हैं। डॉ.नूतन ठाकुर ने कहा है कि यह तथ्य अत्यंत ही गंभीर व चिंता का विषय है। वाराणसी में अभी भी होटल व रेस्तरां खोलने का कोई आदेश नहीं है। ऐसे में यह होटल कैसे खुला ? होटल में पार्टी 2 जून को आयोजित की गई थी। ऐसे में लॉकडाउन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पार्टी किस आधार पर आयोजित की गयी। इन तथ्यों की जांचकर उन्होंने यथा शीघ्र कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है। अमिताभ ठाकुर ने ‘काशीवार्ता’ से हुई बातचीत के दौरान इस बात की पुष्टि की कि वीडियो व फोटोग्राफ सामाजिक कार्यकर्ता व मेरी पत्नी डॉ.नूतन ठाकुर द्वारा जारी की गई है। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी व अन्य अधिकारियों से की गई है।