रामनगर (वाराणसी)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन प्रशासन के निर्देश के बाद भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। स्कूल, कालेज, मॉल के बाद अब पुरातत्व संग्रहालयों को भी बंद किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर रामनगर किले को बंद कर दिया गया है। बताते चलें कि यहां देशी-विदेशी पर्यटकों का लगातार आना जाना हुआ था। आज भी सैकड़ों लोग टिकट के लिए लाइन में लगे थे जिनमें कुछ विदेशी भी शामिल थे। एहतियात के तौर पर रामनगर किला स्थित दुर्ग संग्रहालय को पूरी तरह से अगली तारीख तक के लिए बंद दिया गया है। कोरोना के भय वैसे भी पहले की अपेक्षा यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या काफी कम हो चुकी थी लेकिन लोगों को संग्रहालय पहुंचने का क्रम नित बना रहा। मास्क वितरण किया: वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पंंजाबी महासभा (उप्र) के अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह की ओर से लोेगों के बीच मास्क का वितरण किया गया। कोरोना : अदालत में लंबी तारीखें पड़ गयीं- कोरोना पर हाईकोर्ट के निर्देश के बाद स्थानीय अदालतों में आज तारीखें डाल दी गयीं। सभी अदालतों के बाहर नयी तारीखों की लिस्ट चस्पा कर दी गयी। हाईकोर्ट ने सिर्फ जमानत, स्टे और इन्जक्शन के मामलों की सुनवाई के अलावा बाकी सभी मामलों को 21 मार्च तक टालने का निर्देश दिया है।