कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी ने संभाली कमान, राज्यों के CM संग कर रहे बैठक


नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र आज कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए प्रधानमंत्री 8 राज्यों के मुख्यमंत्री संग बैठक कर रहे हैं, ये वो राज्य हैं जहां कोरोना के मामले सबसे अधिक बढ़ रहे हैं। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हैं।

बैठक के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 10 नवंबर को कोरोना के 8600 नए मामले सामने आए, इसके बाद से कोरोना के मामलों में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है। कोरोना की तीसरी लहर कई वजहों से दस्तक दे रही है, इसकी एक वजह प्रदूषण भी है। मुख्यमंत्री ने इस मामले में प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप की मांग की है ताकि आस-पास के राज्यों में पराली जलाने से मुक्ति और प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सके। अरविंद केजरीवाल ने इसके अलावा केंद्र सरकार के अस्पतालों में 1000 अतिरिक्त आईसीयू बेड की मांग की है।