कोरोना नियमों का जमकर हो रहा उल्लंघन


(प्रदीप श्रीवासतव)
सारनाथ (वाराणसी)। तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद भी लोग चेत नहीं रहे हैं, इसका नतीजा भयानक हो सकता है । गौरतलब हो सारनाथ थाना अंतर्गत पंचकोशी सब्जी मंडी में और उसके आसपास के क्षेत्रों में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के बावजूद लोगों में इस का भय देखने को नहीं मिल रहा है। शासन और प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का कोई भी व्यक्ति पालन नहीं कर रहा है और ना ही इन नियमों का पालन कराने वाला ही कोई दिख रहा है। स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि एक जगह भीड़ इकट्ठा ना करें, भीड़ में ना जाएं, मास्क लगाए रहे, सैनिटाइजर का प्रयोग करें, लेकिन इसके बावजूद इस क्षेत्र के व्यापारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है। लोगों के चेहरे पर मास्क देखने को नहीं मिल रहा है, सैनिटाइजर का प्रयोग तो शायद ही कोई करता दिख रहा हो। अगर यही स्थिति रही और स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं गया तो स्थिति और भी भयानक हो सकती है। वैसे भी वाराणसी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2500 पार कर चुकी है। यह स्थिति केवल पंचकोशी सब्जी मंडी तक ही नहीं है, बल्कि आशापुर चौराहे, पहाड़िया चौराहा आदि जगहो पर लगने वाले ज्यादातर खाने-पीने के ठेले पर भी यही स्थिति देखने को मिल रही है। इसके साथ ही स्कूल कॉलेज बंद होने के बाद जगह -जगह चल रहे कोचिंग संस्थानों में भी कोविड-19 का पालन नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते बच्चों के जिंदगी से भी खिलवाड़ हो रहा है। कोचिंग संचालक दिशा-निर्देश मिलने के बावजूद भी पैसे की लालच में बच्चों की संख्या ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने की कोशिश कर इनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।