कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की मौत, हड़कंप


ऊंज(भदोही)। सुरियावा थाना क्षेत्र के पाली चौकी अंतर्गत ग्राम सभा भिड़िऊरा में मुंबई से आए एक व्यक्ति की मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक कोरोना संदिग्ध का मामला है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सत्यनारायण दुबे 10 दिनों पूर्व मुंबई से गांव आए थे। मेडिकल जांच कराने के बाद उन्हें घर में क्वॉरेंटाइन की सलाह दी गई थी । बुधवार की रात भोजन करने के बाद अचानक तबियत बिगड़ी तो आज गुरुवार की भोर में उनकी मौत हो गई। कोरोनावायरस मामला होने की वजह से गांव के लोग भी मौके से दूरी बना लिए हैं। पाली चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचकर परिजनों की लोगों से मिलने जुलने की जानकारी जुटाई। इसी तरह, डीघ विकासखंड केनवधन गांव के धर्मेंद्र कुमार बिंद 32 वर्ष बुधवार की देर रात उल्टी दस्त सीने में दर्द आने के कारण इलाज के लिए ले जा रहे थे। रास्ते में मौत हो गई 5 दिन पूर्व वह सूरत से घर आया था। परिवार में हलचल मच गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे चिकित्सा अधिकारीडॉ, गुलाब शंकर यादव ने शव को एंबुलेंस से कोरोना संक्रामक बीमारी की जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावा भेजा। चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 29 मई को सभी परिवार की जांच एवं पड़ोसी की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। मृतक विद्याधर बिंद के6 पुत्र में अंतिम पुत्र था। मृतक की पत्नी मोनी देवी व बच्चों के साथ ही परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक के दो पुत्र दो पुत्री हैं।