नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच राहत भरी खबर आई। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने के चलते नए संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक होने के कारण सक्रिय मामले घटकर 37,15,221 रह गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,29,942 नए मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 29 लाख 92 हजार 517 हो गया है। इस दौरान 3,56,082 लोगों के स्वस्थ होने से कोविड-19 को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,90,27,304 हो गई है। इसी अवधि में 3,876 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2,49,992 हो गया है। देश में रिकवरी रेट बढ़कर 82.75 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर घटकर 16.16 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर 1.09 फीसदी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 24920 घटकर 5,93,150 रह गए हैं, जबकि 549 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 76,398 हो गया है।