कोरोना वायरस का कहर, देश में पहली बार एक दिन के भीतर मिले 2 लाख से ज्यादा केस


नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का बड़ा विस्फोट हुआ है। पहली बार एक दिन के भीतर कोरोना वायरस के 2 लाख से भी ज्यादा मामले मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 2,00,739 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 93,528 मरीज ठीक हुए हैं और 1,038 लोगों की जान कोरोना वायरस की वजह से गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नए मरीज मिलने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 1,40,74,564 हो गए हैं, जिनमें से 1,24,29,564 मरीज अभी तक ठीक हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, नए मरीजों में हो रही लगातार बढ़ोत्तरी के कारण देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 14,71,877 तक पहुंच गई है। इसके अलावा कोरोना वायरस अभी तक 1,73,123 लोगों की जान ले चुका है। कोरोना वायरस के खिलाफ इस समय देश में टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण जारी है, जिसमें अब तक वैक्सीन की 11,44,93,238 डोज दी चुकी हैं।

दिल्ली में 17282 नए मामले, हालात खराब

आपको बता दें महाराष्ट्र के बाद कोरोना वायरस के मामले देश की राजधानी दिल्ली में भी तेजी से बढ़ रहे हैं। बुधवार को दिल्ली में एक दिन के अंदर कोरोना वायरस के 17282 नए मामले सामने आए। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने होटल और बैंक्वेट हॉल को भी अस्पतालों से अटैच करने के आदेश दे दिए हैं। वहीं, महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 58952 नए मरीज मिले।

कोरोना वायरस के हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के सभी राज्यपालों से भी बात करेंगे। इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी एलजी से मिलकर कोरोना वायरस के हालात पर चर्चा करेंगे।