देश के विकास में सभी का योगदान जरुरी


वाराणसी (काशीवार्ता)। आजादी का अमृत महोत्सव से गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को पहचान मिली है, स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों को याद कर उनके सपनों को साकार करने का लोगों मे संचार हो रहा है , अपने दायित्व का निर्वहन कर देश के सर्वांगीण विकास में सभी को योगदान देने की जरूरत है । यह विचार राजकीय महिला पालीटेक्निक वाराणसी में क्षेत्रीय लोकसम्पर्क ब्यूरो, भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव और बदलती काशी पर आयोजित गोष्ठी एव प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम कोआॅर्डिनेटर डॉ. बाला लखेंद्र ने व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि काशी अपनी धार्मिक सांस्कृतिक विरासत के साथ आधुनिकता को ओर बढ़ रही है । विगत कुछ वर्षों में वाराणसी में प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आधार भूत सुविधाओं में विस्तार हुआ है , स्वच्छता के प्रति लोगों के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव आया है, राजकीय महिला पालीटेक्निक परिसर की स्वच्छता विद्यार्थियों में नई उर्जा का संचार कर रहा है । राजकीय महिला पालीटेक्निक के प्रिंसिपल अजीत कुमार मिश्र ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम से युवा पीढ़ी को ऐतिहासिक घटनाओं से परिचित होने, जानने समझने का अवसर मिल रहा है ।
आरओबी लखनऊ के संयुक्त निदेशक मनोज कुमार वर्मा, उपनिदेशक डॉ एम एस यादव ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत पर चर्चा कर राष्ट्रीय एकता में सरदार पटेल के योगदान की चर्चा की ।विभिन्न विषयों पर हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के 15 विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया । संचालन डॉ. लालजी और धन्यवाद ज्ञापन श्री जय सिंह ने किया ।