नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में 5,395 की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 562 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 42,625 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 17 लाख 69 हजार 132 हो गया है। इस दौरान 36,668 मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 9 लाख 33 हजार 22 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 5,395 बढ़कर 4 लाख 10 हजार 353 हो गए हैं। इसी अवधि में 562 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 25 हजार 757 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 1.29 फीसदी, रिकवरी दर 97.37 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 971 घटकर 77,729 रह गए हैं, जबकि 177 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,33,215 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 7,902 बढ़कर 1,73,736 हो गए हैं और अब तक 17,103 लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 260 बढ़कर 24,305 हो गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण के कारण 36,650 लोगों की जान जा चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 168 घटकर 20,217 रह गई है, जबकि 34,159 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 412 घटकर 20,170 रह गए हैं और 13,428 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के एक्टिव केस 36 घटकर 10,767 रह गए हैं और इस घातक संक्रमण ने 18,170 लोगों की जिंदगी लील ली है।
तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले 42 घटकर 8,777 रह गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण के कारण अब तक 3,811 लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1,881 रह गए हैं और मृतकों की संख्या 13,530 हो गई है। पंजाब में सक्रिय मामले 10 घटकर 463 रह गए हैं तथा 16,299 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 25 घटकर 226 रह गए हैं और 10,076 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 19 घटकर 519 रह गए हैं और अब तक 25,058 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 7 बढ़कर 139 हो गए हैं, जबकि 10,513 लोगों की जान चली गई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 26 बढ़कर 672 हो गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण के कारण अब तक 22,765 लोग दम तोड़ चुके हैं।