नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 1,27,510 नए मामले सामने आए, जबकि 2,795 मरीजों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,27,510 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 81 लाख 75 हजार 044 हो गया है। इस दौरान 2,55,287 मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक 2 करोड़ 59 लाख 47 हजार 629 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। देश में सक्रिय मामले 1,30,572 कम होकर 18 लाख 95 हजार 520 रह गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 2,795 मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 3 लाख 31 हजार 895 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 6.73 फीसदी रह गई है, जबकि रिकवरी दर बढ़कर 92.09 फीसदी तथा मृत्युदर बढ़कर 1.18 फीसदी हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 18,423 घटकर 2,56,178 रह गए हैं, जबकि 500 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 95,344 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 16,471 घटकर 2,07,379 रह गए है और 174 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 8,815 हो गई है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 28,280 घटकर 3,13,751 रह गए है, जबकि अब तक 29,090 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक्टिव केस 1060 घटकर 11,040 रह गए है और अब तक 24,237 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले 958 घटकर 34,084 रह गए हैं, जबकि अब तक 3281 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 12,000 घटकर 1,53,795 रह गए हैं और 10,930 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 4,170 घटकर 37,044 रह गए है, जबकि इस जानलेवा संक्रमण से 20,497 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में कोरोना के सक्रिय मामले 3,765 घटकर 3,01,781 रह गई है और 478 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 24,232 हो गई है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 3,520 घटकर 35,741 रह गए हैं, जबकि मृतकों की आंकड़ा बढ़कर 13,048 हो गया है। मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 3,866 घटकर 23,390 रह गए हैं और 8,067 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 2,830 घटकर 36,433 रह गए हैं, जबकि 14,550 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 3,058 घटकर 32,345 रह गए हैं तथा अब तक 9,833 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में सक्रिय मामले 2,507 घटकर 18,580 रह गए हैं, जबकि राज्य में अब तक 8,303 लोगों की मौत हो चुकी है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 7,850 घटकर 87,048 रह गए हैं और इस संक्रमण से 15,541 लोगों की मौत हुई है। बिहार में सक्रिय मामले 2,142 घटकर 16,236 रह गए है, जबकि अब तक 5,163 लोगों की मौत हुई है। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8385, उत्तराखंड में 6452, झारखंड में 4991, जम्मू-कश्मीर में 3907, असम में 3365, हिमाचल प्रदेश में 3143, ओडिशा में 2754, गोवा में 2649, पुड्डुचेरी में 1536, मणिपुर में 807, चंडीगढ़ में 753, मेघालय में 578, त्रिपुरा में 519, नागालैंड में 376, सिक्किम में 253, लद्दाख में 189, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 115, अरुणाचल प्रदेश में 115, मिजोरम में 40, लक्षद्वीप में 31 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 4 लोगों की मौत हुई है।