देश में कोरोना के 38,628 नए मामले आए सामने


नई दिल्ली। देश में 24 घंटों के दौरान 40 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 38,628 नए मामले सामने आए। भारत में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 18 लाख 95 हजार 385 हो गया है। सक्रिय मामले चार लाख 12 हजार 108 हो गये है। इस अवधि में 617 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 27 हजार 371 हो गया है।

महाराष्ट्र में 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 77905 रह गये है। 5859 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 6130137 हो गयी है, जबकि 187 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 133717 हो गया है।