पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 2,71,202 नए मामले सामने आए हैं और 1,38,331 ठीक हो चुके हैं। वहीं 314 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसके अलावा देश में सक्रिय मामलों की संख्या 15,50,377 है। वहीं देश में ओमिक्रोन के कुल मामले 7,743 है। दिल्ली और मुंबई इन दो शहरों में कोरोना वायरस के उच्चतम मामलें दर्ज किए गए है। वहीं, शनिवार तक 42,462 नए मामलों और 23 मौतों महाराष्ट्र में दर्ज किए गए है। कर्नाटक ने एक ही दिन में 32,793 नए संक्रमण और सात मौतों के साथ दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है। मंत्रालय के अनुसार, उपचाराधीन मामलों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 4.18 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर घटकर 94.51 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मामलों में 1,32,557 की वृद्धि हुई है। दैनिक संक्रमण दर 16.28 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 13.69 प्रतिशत रही। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,50,85,721 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.31 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड-19 वैक्सीन की 156.76 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। देश में संक्रमितों की संख्या 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर, 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।