नई दिल्ली। भारत में वैश्वि महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान 89129 नए मामले सामने आए है, जो इस साल एक दिन के दौरान सर्वाधिक मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 89,129 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 23 लाख 92 हजार 260 हो गई है। इस दौरान 44,202 मरीज स्वस्थ होने से अब तक 1 करोड़ 15 लाख 69 हजार 241 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं। देश में बीते 24 घंटों के दौरान 714 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,64,110 हो गई है और सक्रिय मामले बढ़कर 6,58,909 हो गए हैं। देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 93.36 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 5.32 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्युदर घटकर 1.32 फीसदी रह गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 23306 बढ़कर 3,91,203 हो गए हैं, जबकि 481 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 55,379 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 207 बढ़कर 26718 हो गए हैं और अब तक 4646 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 1496 बढ़कर 11994 हो गए हैं, जबकि अब तक 11,050 लोगों की इस जानलेवा संक्रमण से मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 3871 बढ़कर 31,858 हो गए हैं और 4,247 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 3354 बढ़कर 34,238 हो गए हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 12,591 हो गया है। पंजाब में सक्रिय मामले 814 बढ़कर 25,458 हो गए हैं और 6,983 मरीजों की जान जा चुकी है।
तमिलनाडु में सक्रिय मामले 1563 बढ़कर 18,606 हो गए है तथा अभी तक 12,750 लोगों की मौत हुई है। मध्य प्रदेश में 1279 सक्रिय मामले बढ़कर 19,336 हो गए हैं, जबकि 4,014 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 563 बढ़कर 13,559 हो गए हैं तथा अब तक 4,539 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में सक्रिय मामले 660 बढ़कर 11,022 हो गई है और अब तक 3174 लोगों की मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 1179 बढ़कर 7692 हो गए हैं और इस संक्रमण से 10,335 लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 741 बढ़कर 6900 हो गए हैं और 1,712 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 673 बढ़कर 8815 हो गए हैं, जबकि 7,225 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 2155 बढ़कर 14073 हो गए हैं और इस महामारी से 8,836 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में सक्रिय मामले 456 बढ़कर 2364 हो गए हैं और 1,580 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,62,529 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 2824, जम्मू-कश्मीर में 2003, ओडिशा में 1924, उत्तराखंड में 1721, असम में 1107, झारखंड में 1115, हिमाचल प्रदेश में 1056, गोवा में 832, पुड्डुचेरी में 684, त्रिपुरा में 392, मणिपुर में 374, चंडीगढ़ में 381, मेघालय में 150, सिक्किम में 135, लद्दाख में 130, नागालैंड में 92, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 11, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 2 तथा लक्षद्वीप में 1 व्यक्ति की मौत हुई है।Dailyhunt