वाराणसी (काशीवार्ता)। भारत की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी की प्रतिभाओं को देश दुनिया तक पहुंचाने के लिए ‘काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। 16 अगस्त से 18 सितंबर तक लगभग एक माह विभिन्न आयोजन होंगे। शहर से लेकर देहात तक हर छोर पर धार्मिक, सांस्कृतिक मंच सजेंगे और देश दुनिया के महान कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन में विधायक, प्रदेश और केंद्र सरकार के मंत्रियों समेत जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र बनारस की प्राचीनता, संस्कृति को देश दुनिया तक पहुंचाना चाहते हैं। काशी के अनेक संगीतकार भारतरत्न, पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्मश्री तथा संगीत अन्य राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान, पुरस्कार से विभूषित हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा दिये जाने और नवीन प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने की तैयारी जिला प्रशासन ने की है। पीएम की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन के नेतृत्व में “काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव” का आयोजन होगा। इसमें संगीत की सभी विधाओं का मंचन होगा। मंच से कलाकार समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराएंगे। 16 अगस्त से 18 सितंबर तक लगभग एक माह हर दिन विशेष थीम पर कार्यक्रम होंगे। डीएम एस. राजलिंगम ने बताया कि “काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव” का आयोजन काशी की प्रतिभाओं को मंच देने की कवायद है।
…………………1