कचहरी: कोरोना वाले सील मार्ग की बल्लियां गिरी


वाराणसी। कैंट थांनान्तर्गत कचहरी इलाके में कोरोना से हड्डी वाले डॉक्टर की हुई मौत व परिजनों समेत कई लोगों के पाजिटिव मिलने के बाद परसों रात में इलाका सील कर दिया गया था। पांडेयपुर की ओर से आने वाले पुलिस लाइन चौराहे के समीप लगी बल्लियां आज सुबह सड़क पर गिरी पड़ी थी। बताया गया कि रात में किसी उपद्रवी ने उक्त बल्लियां गिरा दी।अब इस संक्रमित मार्ग पर कई लोग सड़क पर स्वच्छंद विचरण करते देखे जा रहे। ऐसा करना कोरोना को निमंत्रण देने जैसा ही है। बताते हैं कि किसी पुलिस कर्मी के तैनात न होने व मार्ग खुला देख इस मार्ग पर आज सुबह कई साइकिल वाले भी जाते देखे गए। कुछ लोग इसी मार्ग पर आगे बढ़े लेकिन कचहरी चौराहे पर लगे दूसरे बैरियर के कारण उन्हें लौट कर वापस आना पड़ा। ऐसी लापरवाहियों का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ सकता है। पुलिस को यहां सख्त रुख अपनाने की जरूरत है। वहीं दोपहर बाद बल्ली को फिर से लगा दिया गया।