कोविड पॉजिटिव महिला की सुरक्षित डिलीवरी


वाराणसी(काशीवार्ता)। कोविड की तीसरी लहर के शुरूआती दौर में ही एपेक्स हॉस्पिटल की गाइनेक्लोजिस्ट डॉ. अनुपमा सिंह ने वाराणसी निवासी 40 वार्षीय कोविड पॉजिÞटिव महिला की सफल एवं सुरक्षित सर्जरी कर अपने दायित्वों एवं जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। प्रसव पीड़ा के दौरान महिला के परिजन उन्हें हॉस्पिटल ले गए जहां महिला की कोविड जांच पॉजिÞटिव आने के उपरांत हॉस्पिटल ने डिलीवेरी से इंकार कर दिया। प्रसव पीड़ा से ग्रसित महिला एपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती करायी जहां डॉ. अनुपमा सिंह एवं एनेस्थेसियोलोजिस्ट डॉ. सुमित विश्वकर्मा की टीम द्वारा बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक जायसवाल की उपस्थिति में महिला की सुरक्षित एवं सफल डिलीवरी की गई। दोनों ही माँ एवं नवजात शिशु की देखभाल कोविड आईसीयू में विभागाध्यक्ष क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. आशीष श्रीवास्तव एवं एनेस्थेसीया रेसिडेंट डॉ सुपर्णा दास, डॉ हार्दिक एवं डॉ राज की देख रेख में किया जा रहा है। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने टीम को बधाई देते हुए इसे विषम परिस्थितियों में चिकित्सकों की जिम्मेदार पूर्ण भूमिका की प्रशंसा की।