सीपीईसी को हर कीमत पर पूरा किया जाएगा : इमरान खान


इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संकल्प लिया है कि सरकार किसी भी कीमत पर महत्वाकांक्षी चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना को पूरा करेगी और देश को इसके लाभ देगी।

डॉन न्यूज के मुताबिक, खान ने सीपीईसी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए हुई बैठक में कहा, यह गलियारा पाकिस्तान-चीन दोस्ती की अभिव्यक्ति है और सरकार किसी भी कीमत पर इसे पूरा करेगी और हर पाकिस्तानी को इसका लाभ देगी।

सीपीईसी को देश के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए एक उत्कृष्ट परियोजना करार देते हुए उन्होंने कहा कि विशाल बहुआयामी पहल देश के लिए उज्जवल भविष्य की गारंटी देगा। सीपीईसी प्राधिकरण के प्रदर्शन की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके कार्य और क्षमता में सुधार के लिए उपाय किए जाने चाहिए।

सीपीईसी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल का 62 अरब डॉलर की एक परियोजना है, जिसका उद्देश्य एशिया, अफ्रीका और यूरोप को राजमार्गों, रेल लाइनों और समुद्री लेन के विशाल नेटवर्क से जोड़ना है।