वाराणसी (काशीवार्ता)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशा के अनुरूप फरवरी में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को सफल बनाने के लिए वाराणसी बिल्डर्स एंड डेवेलपर्स एसोसिएशन – क्रेडाई के सदस्यो ने 20 जनवरी को कमिश्नरी सभागार में आयोजित इंवेस्टर समिट में वाराणसी में दो हजार करोड़ से ज्यादा इन्वेस्ट करने का प्रस्ताव रखा। इसके साथ ही जिले में उद्योग के अच्छे वातावरण के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। इस दौरान क्रेडाई उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक बहल ने आॅनलाइन नक्शा पास करने की प्रक्रिया का समर्थन किया। साथ ही कहा कि इस प्रक्रिया को अपनाने से कार्य में तेजी व पारदर्शिता आएगी। सिर्फ आॅनलाइन नक्शा पास करने की प्रक्रिया को अपनाने से जिले में निवेश की संभावनायें और बढ़ जाएगी। क्रेडाई वाराणसी के अध्यक्ष लोकेश गुप्ता ने कहा, क्रेडाई के अथक प्रयासों एवं एमएलसी अशोक धवन तथा स्टाम्प मंत्री रविंद्र जयसवाल के सहयोग से वाराणसी में बड़ी भूमि के सर्किल रेट में छूट संभव हो पाया। हालांकि इस आदेश के बावजूद यहां कुछ विभागों द्वारा इसे नजर अंदाज किया जा रहा है। चेयरमैन अरुण अग्रवाल ने कहा, विभागों से अलग-अलग अनापत्ति प्रमाणपत्र लेने की प्रक्रिया को बंद कर सिंगल विंडो सिस्टम का पालन किया जाना चाहिए। साथ ही उच्च बाढ़ बिंदु को शहर के वर्तमान परिवेश को ध्यान में रखकर अर्थपूर्ण एवं तर्कसंगत बनाये जाने का अनुरोध किया गया।