बर्ड फ्लू के चलते मुर्गा की दुकानों से भीड़ हुई गायब


वाराणसी। पूरी दुनिया में जहां कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच दहशत का माहौल है तो वहीं शहर में बर्ड फ्लू का मामला सामने आने से मुर्गा की दुकानों से भीड़ गायब है। नई सड़क, पिपलानी, कचहरी, अर्दली बाजार, आशापुर, चौकाघाट, आदमपुर समेत तमाम मुर्गा के दुकानों पर लग्न के इस मौसम में भारी भीड़ रहती थी लेकिन अब यहां इक्का दुक्का ग्राहक ही आ रहे। नई समस्या व हड़कंप के बीच पशु चिकित्सा विभाग ने एहतियातन अलर्ट जारी करते हुए सभी पॉल्टी फॉर्मों की जांच के आदेश भी दिए हैं। कल व आज तमाम पॉल्टी फार्मों की जांच भी हुई है। मुर्गे, मुर्गियों के ब्लड सेम्पल जाँच के लिए भेजे जा रहे तो पोल्ट्री फार्मो में लगातार दवा छिड़काव व सफाई के निर्देश दिए गए है। बता दें कि फरवरी के शुरूआती दिनों में रोहनियां थाने के मोहनसराय इलाके में संदिग्ध रूप से कई कौए मृत पाये गये थे। इन नभचर जीव के ब्लड सेम्पल जांच के लिए भोपाल लैब भेजा गया था। एक कौए में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासनिक अफसरों के कान खड़े हो गए हैं। बता दें कि वाराणसी में सैकड़ो की संख्या में पोल्ट्री फार्म व चिकन की दुकानें हैं। बर्ड फ्लू के दस्तक ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। पशु चिकित्सा विभाग भले कह रहा फिलहाल कोई खतरा नहीं लेकिन लोग मुर्गा, अंडा खाने से अब परहेज करने लगे हैं। यह खबर पूर्वान्चल के गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया आदि इलाकों में भी पहुँची तो यहां भी मांसाहारी व्यजनों के बिक्री पर असर पड़ा है। इधर रोहनियां से जुड़े बीस किलोमीटर के दायरे में जांच बेहद बारीकी से करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि सारनाथ बौद्ध सर्किट होने के चलते बड़ी संख्या में विदेशियों संग चाइनीज टूरिस्ट काशी आते भी रहे हैं।