वाराणसी। अंतर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के अवसर पर आज सीआरपीएफ की 95वीं बटालियन एवं सृजन संस्था ने भेलूपुर ( साकेत नगर कालोनी ) के पार्क नं 1 में पौधा रोपण किया। इसके पूर्व भी इसी इलाके के पार्क नम्बर दो में भी पेड़ लगाये गये थे। आज हुए वृक्षारोपण में अशोक , पारिजात, गुड़हल ,गंधराज , अर्जुन ,नीम आदि के कुल301 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व कोरोना से बचाव के लिए साकेत नगर कॉलोनी को सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से सैनिटाइज भी किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीआरपीएफ 95 बटालियन के कमांडेंट नरेन्द्र पाल सिहं रहे। इस दौरान सीआरपीएफ के उप कमांडेंट महेंद्र कुमार मिश्रा, रामचंद्र यादव, श्याम कृष्ण गिरी समेत तमाम जवानों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि ने पर्यावरण संरक्षण , विश्व नशा मुक्ति के अवसर पर युवाओंका आह्वान किया कि वे नशा से देश को पूरी तरह मुक्त करने के लिए अभियान में शामिल हों। इस अवसर पर लोगों को नशा मुक्ति के लिए शपथ भी दिलाई गई। मुख्य अतिथि ने लोगों को विश्वास दिलाया कि देश के किसी भी कोने में कठिन वक्त आने पर सीआरपीएफ के जवान मदद के लिए हमेशा तैयार है। इस दौरान अनिल सिंह, कमल पटेल (पार्षद), सुधीर सिंह अभिषेक जालान , आलोक गुप्ता, गौरव श्रीवास्तव , दिनेश पटेल, विकास कुमार, बनारसी , जितेंद्र ,राजू, रितेश आदि मौजूद रहे।
कांग्रेसियों ने दी श्रद्धाजंलि
वाराणसी। भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर आज पांडेयपुर में महानगर युवा कांग्रेस के कार्यकतार्ओं ने चीन में शहीद हुए सेना के जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पांडेपुर चौराहा स्थित मुंशी प्रेमचंद की प्रतिमा के समक्ष जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार को जमकर कोसा। कार्यकर्ताओ ने मांग किया कि गलवान घाटी में जितने भी हमारे देश के जवान शहीद हुए उनके परिवार की सरकार तत्काल मदद करे। चीन को ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाये। इस दौरान महानगर अध्यक्ष मयंक चौबे, मनीष, परवेज खान, रोहित दुबे, विनीत चौबे ,अनुभव राय, पीयूष श्रीवास्तव ,नासिर अली , प्रशांत शास्त्री, प्रिंस चौबे आदि थे।