विद्युत दुर्घटनाओं की रोकथाम को उठाएं सख्त कदम


वाराणसी (काशीवार्ता)। प्रदेश में दिनों दिन बढ़ती विद्युत दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए इस पर रोकथाम के लिए ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक को पत्र जारी किया है। ऐसा ही कुछ पत्र डिस्कॉम के अधिशासी अभियंताओं को भी भेजे गए हैं। पत्र में उर्जा मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि विद्युत उप केंद्रों पर तैनात सभी आउटसोर्स कर्मियों की फोटो नाम सहित केंद्रों पर लगाई जाएं। सभी आउट सोर्स कर्मियों को वर्दी, जैकेट अविलंब उपलब्ध कराया जाए। जैकेट के पीछे जनपद का नाम फ्लूरोसेंट पेंट अथवा पट्टी से अंकित किया जाए। प्रत्येक गैंग के पास समुचित सुरक्षा उपकरण उपलब्ध रहे। शटडाउन लेते समय ध्यान रहे कि रवानगी सुरक्षा उपकरणों के साथ ही हो। दुर्घटना होने पर विभागीय नियमानुसार क्षतिपूर्ति तत्काल दी जाए। विद्युत दुर्घटना से प्रभावित व्यक्ति, पशु, फसल क्षतिपूर्ति की प्रक्रिया समय सीमा में पूर्ण की जाए। लाइनों पर काम करते समय शटडाउन लिखित रूप से लिया जाए जो अवर अभियंता के संज्ञान में होनी चाहिए। लाइनों पर कार्य करने से पूर्व अर्थिंग रॉड का उपयोग कर लाइन को निर्जीव कर सभी सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करते हुए ही कार्य कराया जाए। मानक से कम ऊंचाई पर लटकते ढीले तारों को समुचित रूप से सैगिंग कराने का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जाए। जहां पर पुरानी लाइनों के नीचे नियम विरुद्ध ढंग से मकान बना लिए गए हैं, नियमानुसार मकान मालिकों को नोटिस देकर प्रभावी कार्यवाही की जाए। ऐसे स्थान, रास्ते, हाईवे जहां पर भीड़ भाड़ मेंले या यातायात के स्थानों पर दुर्घटनाओं को रोकने का कार्य वरीयता के आधार पर किया जाएं।
करंट से दो सगे भाइयों की मौत
वाराणसी। चेतगंज थाना क्षेत्र के पिशाचमोचन के पास रमाकांत नगर कालोनी में हेरिटेज पोल में उतरे करंट की चपेट में आने से दो सगे भाईयों की मौत से कोहराम मच गया। इससे बौखलाये लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर दिया। बिहार के बेगूसराय, खगड़िया के रहने वाले अनिल सहानी (35) और छोटू सहानी (40) पुत्र नंदलाल सहानी वाराणसी के हबीबपुरा में रहते थे। दोनों भाई पिशाच मोचन पर ही एक सरिये गाटर और ग्रिल की दुकान से सम्बध्द होकर ट्राली चलाने का काम करते थे।