ओडिशा में चक्रवाती तूफान यास के टकराने की प्रक्रिया जारी, कई इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश


बालासोर। चक्रवाती तूफान यास ओडिशा के भद्रक और बालासोर जिले के तट पर लैंडफॉल जारी है। यहां 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने इसकी पुष्टि की है। आईएमडी के मुताबिक सुबह 9 बजे से तूफान के लैंडफॉल होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। तूफान के मद्देनजर कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। बंगाल और ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। ओडिशा के बालासोर, चांदीपुर, धामरा, भितरकनिका में तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है। पश्चिम बंगाल के कोलकाता, दक्षिण 24 परगना, दीघा में हवाएं चलने और बारिश होने का दौर जारी है। बेहद खतरनाक हो चुका यह तूफान दोपहर में ओडिशा के पारादीप और सागर आइलैंड के बीच से गुजरेगा। फ्लाइट्स स्थगित, ओडिशा-बंगाल की ट्रेनें रद्द 
यास चक्रवात तूफान की वजह से खराब मौसम के कारण कोलकाता एयरपोर्ट पर आज सुबह 8:30 बजे से शाम 7:45 बजे तक ऑपरेशन बंद रखने का फैसला किया गया है। वहीं, भुवनेश्वर एयरपोर्ट मंगलवार रात से ही बंद है। इसके अलावा भारतीय रेलवे ने ओडिशा-बंगाल की सभी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। तूफान के अलर्ट के कारण ओडिशा-बंगाल के अलावा बिहार एवं झारखंड की भी कई ट्रेनें रद्द की गई हैं। तूफान की तेजी को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों को पटरियों के साथ लोहे की जंजीरों से बांधा गया है, ताकि कोई दुर्घटना न हो सके।